सुवा. कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते खौफ के मद्देनजर फिजी (Fiji) की सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा (Frank Bainimarama) ने ऐलान किया है कि वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाने वालों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. उन्होंने ‘नो जैब, नो जॉब्स’ का नया नारा देते हुए कहा कि