February 22, 2021
आंध प्रदेश की उपमुख्यमंत्री पामुला पुष्पा श्रीवाणी बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

विशाखापत्तनम. आंध्र प्रदेश की उपमुख्यमंत्री पामुला पुष्पा श्रीवाणी ने यहां एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. इसके साथ ही श्रीवानी ऐसी पहली डिप्टी सीएम बन गईं हैं, जो इस पद पर रहते हुए मां बनी हैं. 34 वर्षीय श्रीवाणी को उनके मंत्री सहयोगियों और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने शुभकामनाएं दी. सबसे