मुंबई. किसी मुंबई में रहने वाले से पूछिए कि वह अपनी शाम कहां पर बिताना चाहता है, तो उसकी जुबां पर पहला नाम आएगा- ‘मरीन ड्राइव.’ समंदर का किनारा, रोशनी से भरी सड़कें, गगनचुंबी इमारतें, एक तरफ अथाह समंदर और दूसरी तरफ से दिखाई देता शहर. यही है मुंबई के नरीमन प्वाइंट की खूबसूरती, जो