September 16, 2025
लायंस क्लब वसुंधरा ने पितृ पक्ष के अवसर पर राम रसोई के साथ मिलकर सात दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया
बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा ने अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा की अध्यक्षता मेंअपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत पितृपक्ष के अवसर पर आज मातृ नवमी की तिथि पर गरीबों को भोजन वितरण कराया यह कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड राम रसोई के साथ मिलकर रखा गया जिसमें विशेष सहयोग लायन मंजू मिश्रा एवं लायन मंगला देवरस जी

