बिलासपुर .  देवरीखुर्द निवासी जितेन्द्र पासवान एक छोटी सी शुरूआत की तहत ”पक्षी जलपात्र“ का वितरण अपने स्वयं के खर्चें से कर रहे हैं। 200 जलपात्र का वितरण का लक्ष्य उन्होने रखा हैं। महापौर निवास पहुँचकर जितेन्द्र पासवान ने महापौर रामशरण यादव को पक्षी जलपात्र सौंपा। इस अवसर पर अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण