March 17, 2023
महापौर यादव ने ज्वाली नाले का निरीक्षण किया, नाली को गड्ढा करने दिए निर्देश

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार दोपहर मनोहर लॉज के पास स्थित ज्वाली नाले का निरीक्षण किया और मुख्य मार्ग से ज्वाली नाले में मिलने वाली नाली को गड्ढा कर इसमें मिलाने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ज्वाली नाले के ऊपर सड़क बनाई गई है, जिससे पब्लिक को आवागमन के लिए एक