वेट लॉस और फ‍िटनेस के ल‍िए कई बार हम बहुत ज्यादा डाइटिंग करने लगते हैं और हमें पता ही नहीं चलता क‍ि कब डाइट‍िंग के साइड इफेक्ट के श‍िकार हो जाते हैं। एक स्ल‍िम ट्र‍िम, फ‍िट और टोंड बॉडी कौन नहीं पाना चाहता। लोग इस ख्वाह‍िश को पूरा करने के ल‍िए क्या नहीं कर गुजरते।