August 7, 2019
जिले में 7582 भूखंडों का पंजीयन हुआ, शासन के आदेश से मिली राहत

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पांच डिसमिल से कम रकबे की जमीन की खरीदी-बिक्री से रोक हटाये जाने से छोटे-भूखंड धारकों को बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद जिले में छोटे भूखंडों के पंजीयन में तेजी आई है। बिलासपुर जिले में जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक 7582 भूखंडों का पंजीयन किया