रायपुर. राष्ट्रिय मजदूर कांग्रेस युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी ने युवा इंटक के विस्तार करते हुये कई नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की जिसमे प्रदेश सचिव छत्तीसगढ के रूप मे संजय रत्नाकर जी (कसमंदा निवासी), लक्ष्मी कर्ष जी( जाँजगीर चापा निवासी), शेख इस्माईल खान( सरसीवा,बलौदाबाजार निवासी), निलेश्वर खोज राम पटेल(सिन्घोदा,सराइपाली, महासमुंद निवासी) की नियुक्ति