October 21, 2019
रियल मैड्रिड की सीजन में पहली हार, बार्सिलोना छठा मैच जीतकर टॉप पर पहुंचा

मालोरका (स्पेन). स्पेनिश लीग के नौवें दौर के मैच में रियल मैड्रिड को शनिवार रात यहां रियल मालोरका के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी. रियल मैड्रिड (Real Madrid) की 2019-20 सीजन में स्पेनिश लीग (Spanish League) में यह पहली हार है. इस हार के बाद रियल की टीम 18 अंकों के साथ ला लिगा (La Liga) के दूसरे पायदान पर खिसक