अवैध उत्खनन से 50 लाख रुपए की प्रतिदिन कमाई कर रहे रेत माफिया नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार के ऊपर लगाया गंभीर आरोप आरंग के चीकली और हरदीडीह घाट में चल रहा बेख़ौफ़ रेत का अवैध उत्खनन अधिकारियो की सांठगाँठ से चल रहा उत्खनन प्रतिदिन 50 लाख रूपये की होती है आय  बिलासपुर.