नई दिल्‍ली. आचार्य चाणक्य ने अर्थशास्‍त्र, कूटनीति, राजनीति ही नहीं बल्कि व्‍यवहारिक जीवन से जुड़ी कई अहम बातें भी बताई हैं. चाणक्‍य नीति में लिखी गईं बातें अच्‍छी सेहत, सुखी-सफल जीवन, खुशहाल रिश्‍तों, साधन संपन्‍न जीवन और अपार धन पाने में मदद करती हैं. इसके अलावा वे अच्‍छी सेहत के बारे में महत्‍वपूर्ण सलाह देती हैं.