नागपुर. महाराष्ट्र में स्थित नागपुर में इस वक्त सार्वजनिक शौचालय (public toilets) की स्थिति बेहद ही खराब बनी हुई है. ऐसे में यहां पर राइट टू पी (Right to Pee) अभियान को लॉन्च किया गया है. इस अभियान के माध्यम से मांग की गई है कि यहां के लोगों को साफ-सुरक्षित और फ्री शौचालय उपलब्ध हो.