June 18, 2021
ऑस्ट्रेलियाई मजिस्ट्रेट ने 72.68 लाख का क्लेम जीता, 45 साल छोटी मृत पार्टनर की मां को दिया फंड

मेलबर्न. एक ऑस्ट्रेलियाई मजिस्ट्रेट ने अपने से 45 साल छोटी मंगेतर की मौत के बाद इंश्योरेंस क्लेम के तौर पर 72.68 लाख रुपये कोर्ट से जीत लिये. उनकी महिला पार्टनर उन्हीं की कोर्ट में काम करती थी, लेकिन उम्र के इस बड़े फैसले को लेकर उनकी लगातार आलोचना हो रही थी. बुजुर्ग मजिस्ट्रेट का नाम रॉडनी