बिलासपुर.  रोटरी बिलासपुर क्वींस ने प्रोजेक्ट ‘ उत्थान ‘ का लोकार्पण किया । जिसमे की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मंजीत सिंह अरोड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीशक उमेश कश्यप मुख्य अतिथि रहे। संजय दुबे,  सतीश शाह विशिष्ट अतिथि रहे। मंजीत  ने रोटरी के तथ्यों पर रोशनी डालते हुए कहा की रोटरी सदेव समाज कल्याण के लिए आगे रहता है।