April 4, 2022
ब्रिटेन का खुलासा, ताकतवर होने के बावजूद कीव से पीछे हटी रूसी सेना?

कीव. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) लगातार जारी है. आज (सोमवार को) जंग का 40वां दिन है. इस बीच खबर है कि यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) के आसपास रूस सैन्य घेराबंदी को कम कर रहा है. रूसी सेना (Russian Army) ने अब तक कीव पर कब्जा क्यों नहीं किया है