February 3, 2021
एलेक्सी नवलनी को जेल की सजा, कहा-मुझे जेल भेजकर लाखों लोगों को डराना चाहती है पुतिन सरकार

मॉस्को. रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को प्रोबेशन के शर्तों के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए मास्को की एक अदालत ने उन्हें जेल में रखने का आदेश दिया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक नवलनी (44) को जर्मनी से लौटने पर 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. नर्व एजेंट (जहर) के हमले