नई दिल्ली. रशियन (Russia) मिशन के डिप्टी चीफ रोमन बकस्किन ने कहा कि एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S400 Missile Defense System) भारत (India) को 2025 तक मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत को देने के लिए एस-400 का निर्माण शुरू भी हो चुका है. इस बेहद सक्षम और खतरनाक मिसाइल प्रणाली हासिल करने से भारत को अपने दुश्मनों खासकर पाकिस्तान