January 20, 2021
Sherlyn Chopra ने Sajid Khan पर लगाए गंभीर आरोप, सामने निकाला था Private Part

नई दिल्ली. फिल्मेकर साजिद खान (Sajid Khan) पर एक नया आरोप लग गया है. ये आरोप एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने लगाया है. शर्लिन ने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने बताया कि एक मुलाकात के दौरान साजिद खान ने उनके साथ किस तरह की हरकत की थी.