थिंपू. चीन (China) अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अब उसने भूटान (Bhutan) की एक नई जमीन पर अपना दावा ठोका है. ग्लोबल इन्वायरमेंट फैसिलिटी काउंसिल की 58वीं बैठक के दौरान बीजिंग ने भूटान के सकतेंग वनजीव अभयारण्य (Sakteng Wildlife Sanctuary) की जमीन को विवादित बताते हुए इसकी फंडिंग का विरोध किया.