December 28, 2021
सलमान के बर्थडे पर नजर आई ‘मिस्ट्री गर्ल’, क्या कैटरीना के बाद इस विदेशी हसीना को कर रहे डेट?

नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर कई सितारे उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में पहुंचे लेकिन सबकी नजर एक विदेशी हसीना पर टिक गई. उनकी एंट्री से लगा कि मानों कैटरीना की शादी के बाद भाईजान का दिल अब इन पर ही आ गया है.