April 17, 2023
समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगी संध्या चंद्रसेन व मनीषा सैमुएल

बिलासपुर. नई दिल्ली की संस्था चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 19वें समाज रत्न अवार्ड के लिए विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन और मनीषा सैमुएल का चयन किया गया है। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी यह सम्मान प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की एकमात्र समाज सेवी संस्था है। यह सम्मान उन्हें 14 मई को नई