May 16, 2023
मराठा सेवा संघ ने मनाया संभाजी जयंती

बिलासपुर. मराठा सेवा संघ छत्तीसगढ़ द्वारा मायाराम सूरजन स्मृति भवन, रायपुर में बैठक का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर राजामाता जिजाऊ, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति संभाजी महाराज के चित्रों पर फूल एवं माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर जिजाऊ वंदना किया गया. बैठक में मराठा सेवा संघ,जिजाऊ ब्रिगेड,संभाजी