October 6, 2022
Samsung ने लॉन्च किया सबसे पतला Smart TV, कमरे बन जाएगा सिनेमा घर

सैमसंग ने पिछले महीने IFA 2022 के दौरान QN100B Neo QLED TV पेश किया था. इसमें 5,000 निट्स की प्रभावशाली चोटी की चमक के साथ-साथ 14-चैनल डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम भी है. QN100B अब सैमसंग के कोरिया के घरेलू बाजार में भारी कीमत के साथ जारी किया गया है. सैमसंग QN100B QN95B टीवी का उत्तराधिकारी