December 10, 2019
साना मारिन बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री, 34 साल की उम्र में करेंगी इस देश पर राज…

हेलसिकी. साना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. 34 वर्षीय मारिन फिनलैंड (Finland) में महिलानीत गठबंधन सरकार की प्रमुख चुनी गई हैं. मारिन फिलहाल यातायात व संचार मंत्री हैं. उन्होंने 37 वर्षीय अपने प्रतिद्वंदी एंटी लिंडमेन पर 32-29 के मतों के फासले से रविवार को हराकर जीत दर्ज की. लिंडमेन सोशल