November 1, 2020
IPL 2020 SRH vs RCB : संदीप शर्मा ने बताया अपनी किफायती गेंदबाजी का राज

शारजाह. आरसीबी ( RCB) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत में अपनी गेंदबाजी से अहम रोल निभाने वाले संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने कहा है कि उनकी कोशिश विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने और गेंद को स्विंग कराने की थी. हैदराबाद ने बेंगलोर को 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर