December 11, 2019
प्रतिभा पैनल परिवार, सतनामी समाज बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ गुप्ता समाज के पदाधिकारी धरने पर बैठे

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन को चलते हुए बुधवार को 47वें दिन प्रतिभा पैनल परिवार (डी.पी.विप्र महाविद्यालय), सतनामी समाज बिलासपुर एवं छत्तीसगढ कसौधन वैश्य गुप्ता समाज के पदाधिकारी धरने पर बैठे। अब एयरपोर्ट आंदोलन ने विभिन्न व्यवसायिक एवं सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी के साथ छात्र जगत से भी बढ-चढकर अपनी