July 3, 2022
18 जुलाई को है सावन का पहला सोमवार, नोट कर लें पूजा का मुहूर्त, विधि और सामग्री

सावन मास को सभी हिंदू महीनों में सबसे ज्यादा पवित्र माना गया है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. इसी महीने से संसार को चलाने वाले भगवान विष्णु 4 महीने के लिए निद्रालीन हो जाते हैं. तब भगवान शिव सृष्टि का संचालन संभालते हैं. सावन महीने में भोलेनाथ की पूजा का बहुत महत्व है.