October 3, 2020
एपल स्मार्टवॉच 6, SE की बिक्री भारत में शुरू, देखिए सबसे किफायती कौन

नई दिल्ली. Apple की नई स्मार्टवॉच सीरीज 6 (smartwatch series 6) और सीरीज SE की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. पिछले महीने ही इन दोनों स्मार्टवॉच को लॉन्च किया गया था. स्मार्टवॉच की पहुंच ज्यादा से ज्यादा तक हो इसलिए एपल ने सीरीज SE को बजट वॉच के तौर पर पेश किया है.