March 13, 2023
सेवा एक नई पहल ने निर्धन जोड़े को दिया उपहार

बिलासपुर. बिलासपुर से 45 किलोमीटर दूर अकलतरा आश्रित ग्राम कटघारी की विवाह योग्य निर्धन परिवार की कन्या का आदर्श विवाह सेवा एक नई पहल की सक्रिय सदस्या शशि अग्रवाल , उर्वी आहूजा , सरोज अग्रवाल व रेखा आहूजा के प्रेरणा से उत्साह पूर्वक संपन्न करवाया गया – संस्था की ओर से नववधु को एयर बैग