August 31, 2021
Raqesh Bapat के साथ खुद सोने चली गईं Shamita Shetty, फिर कही ऐसी बात एक्टर के मन में फूटे लड्डू!

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के घर में इन दिनों प्यार का दौर चल रहा है. हर जोड़ी रोमांस करते नजर आ रही है. अब घर में चार जोड़िया और दिव्या अग्रवाल बचे हैं. दिव्या के पास फिलहाल कोई पार्टनर नहीं है. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में छाई जोड़ी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)