January 4, 2020
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करेंगे शहर विकास का कार्य : रामशरण

बिलासपुर. शनिवार को स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम में मेयर, सभापति व अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन हुआ। इसमें मेयर श्री रामशरण यादव, सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन निर्विरोध चुने गए इसी तरह अपील समिति के सदस्यों में श्रीमती माधुरी पूर्णानंद चंद्रा, अमित कुमार भारते, बंधु मौर्य, रुपाली अनिल गुप्ता निर्विरोध चुने गए। स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम में