January 2, 2022
पति को लापता समझ ब्लाइंड लेडी ने लगाया फोन, पुलिस ने आकर देखा तो बेड पर पड़ा था शव

नई दिल्ली. ब्रिटेन की पुलिस एक ऐसे केस की इन्वेस्टिगेशन कर रही है जिसमें 76 साल की अंधी महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका पति गायब है लेकिन उसका पति तो बेड पर ही मृत पड़ा था. पत्नी ने पुलिस को बताई अजीब बात खबर के अनुसार, विलियम रॉबर्ट लैंग जूनियर की पत्नी ने