November 13, 2019
श्रेया-धनुष का निशाना गोल्ड पर, सौरभ चौधरी ने जीता सिल्वर

दोहा. भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 14वीं एशियन चैंपियनशिप (Asian Shooting Championships) की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. 17 वर्षीय सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने फाइनल में 224.5 अंक अर्जित किए और दूसरे पायदान पर रहे. आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 181.5 अंकों के साथ भारत के अभिषेक वर्मा को पांचवें पायदान से ही संतोष