April 9, 2020
Ramayan में ‘सुग्रीव’ का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी का हुआ निधन, अरुण गोविल ने जताया शोक

नई दिल्ली. रामानंद सागर की’रामायण (Ramayan)’ में सुग्रीव (Sugriv) का किरदार निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर कलानी (Shyam Sundar Kalani) का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) दी. उन्होंने अपने साथी कलाकार के निधन पर शोक जताते हुए एक भावुक पोस्ट किया