December 23, 2019
खुद की शर्तों पर जीने की कीमत सिल्क स्मिता ने खुदकुशी कर चुकाई

नई दिल्ली.सिल्क यानी रेशम और रेशम के कीड़े की किस्मत बड़ी अजीब होती है. वह अपने चारों ओर एक खोल बुनता है. यह खोल ही चमकदार मुलायम सिल्क होता है. इस खोल को उतारने की कीमत कीड़े को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है. उसी तरह सिल्क स्मिता (Silk Smitha) को सिल्क बनने की कीमत 35 साल