June 7, 2024
चोरी का सामान लोडकर लेजाने वाले आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने सिविल लाइन पुलिस की सराहना

बिलासपुर. दिनांक 05.06.2024 को सूचना मिला कि एक संदिग्ध मिनी 407 टाटा वाहन क्रमांक CG13 D 7984 जिसमें चोरी का लोहा एवं अन्य सामान भरा हुआ है। उक्त सूचना से तत्काल थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर मौके पर पहूॅचकर रेड कार्यवाही किया गया। वाहन में चालक दशरथ श्रीवास