मालखरौदा/जाँजगीर चापा.जिला के शासकीय महाविद्यालय मालखरौदा मे दिनांक 03/09/2019 दिन मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय मालखरौदा के विध्यार्थीओ और पूरे स्टाप के द्वारा महाविद्यालय मालखरौदा मे विदाई समारोह रखा गया।डॉ डी.आर.लहरे जी मालखरौदा महाविद्यालय मे 1जून 2009 मे पदस्थ हुये थे। लहरे जी करीबन 10 वर्षो तक इस महाविद्यालय मे प्राचार्य के पद मे पदस्थ थे।