September 20, 2020
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 20 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 20 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: 1388- दिल्ली के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक का निधन 1547- मध्यकालीन भारत के विद्वान साहित्यकार एवं फ़ारसी के सुप्रसिद्ध कवि फ़ैज़ी का जन्म। 1831- ब्रिटेन के गोर्डन ब्रान्ज ने भाप से चलने वाली पहली बस बनाई। 1839- नीदरलैंड(एम्सटेर्डम-हारलेम) में पहला रेल रोड खुला।