August 13, 2021
अब थिएयर का मजा घर पर! Sony ने लॉन्च किए दो धुआंधार 4K TV, 3D साउंड से लेकर है सबकुछ, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली. घर में आराम से सिनेमाई अनुभव देने के उद्देश्य से Sony ने बुधवार को भारतीय दर्शकों के लिए दो नए प्रीमियम Bravia XR TV को पेश किए. नए एक्सआर-77ए80जे की कीमत 549,990 रुपये है और यह 25 अगस्त से उपलब्ध होगा, जबकि केडी-85एक्स85जे की कीमत 499,990 रुपये है और यह अब उपलब्ध है. कंपनी