October 6, 2019
EXCLUSIVE: एयर स्ट्राइक में ‘मिराज 2000’ के जरिए की गई बमबारी को दिया गया था एक खास ‘कोड वर्ड’

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने बालाकोट (Balakot) एयर स्ट्राइक (Air Strike) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बालाकोट में आतंकी कैंप पर जिन ‘मिराज 2000‘ (Mirage 2000) के जरिए बम गिराए गए थे, इस बमबारी को एक खास नाम दिया गया था. भारतीय वायु सेना के मुताबिक इसे मिशन ‘स्पाइस’ नाम दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि ‘मिराज 2000’