July 30, 2020
नेपाल में गहराया सियासी संकट, प्रचंड ने ओली की गैर-मौजूदगी में ही कर डाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

काठमांडू. भारत (India) विरोध में अपनी कुर्सी दांव पर लगाने वाले नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (K. P. Sharma Oli) की विदायगी लगभग तय मानी जा रही है. चीन के तमाम प्रयासों के बावजूद ओली और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कुमार दहल उर्फ प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal -Prachanda) के बीच गतिरोध खत्म