नई दिल्ली. ईरान ने टैंकर एमटी रिआह पर सवार 12 भारतीय क्रू सदस्यों में से नौ को रिहा कर दिया है. ईरान ने इस टैंकर को होरमुज खाड़ी से 13 जुलाई को जब्त किया था. इसके साथ इस पर और दो अन्य जहाजों पर सवार 45 भारतीयों को रिहा कराए जाने के प्रयास जारी हैं.  विदेश