June 9, 2020
बॉलीवुड अदाकारा महिमा चौधरी को क्यों फिल्मों से रहना पड़ा दूर? बताई ये अहम वजह

नई दिल्ली. बॉलीवुड अदाकारा महिमा चौधरी ने अपने साथ बीती एक पुरानी घटना को याद किया है. उस भीषण दुर्घटना ने महिमा के करियर को चौपट करके रख दिया था. डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ में काम कर रातों-रात स्टारडम का तमगा हासिल कर चुकी महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में अपना कदम जमाया. फिल्म में