स्वेज. इजिप्ट की स्वेज नहर (Suez Canal) में 6 दिन फंसे रहने के बाद सोमवार को विशाल मालवाहक जहाज ‘एवर गिवेन (Ever Given)’ को खिसका लिया गया. एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन (Ever Given) नामक मालवाहक जहाज मंगलवार को स्‍वेज नहर में फंस गया था.