October 2, 2020
आ गया Microsoft सर्फेस सीरीज का सबसे सस्ता लैपटॉप, यहां जानिए कीमत

नई दिल्ली. Microsoft ने एक नया किफायती विंडोज 10 Surface Laptop Go लॉन्च किया है. इसकी कीमत 549 डॉलर (करीब 40,251 रुपये) से शुरू होती है. यह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पॉपुलर सर्फेस लैपटॉप 3 (Surface Laptop 3 ) का सबसे अफॉर्डेबल वर्जन है. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है. 13 अक्टूबर से अमेरिका में