नई दिल्‍ली. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण बेहद खास है. एक तो यह मार्गशीर्ष महीने की शनि अमावस्‍या के दिन लग रहा है. इसके अलावा इस ग्रहण पर राहु का भी साया रहेगा. 4 दिसंबर 2021, शनिवार को ग्रहण के समय आकाश मंडल में 5 ग्रह बुध, केतु, सूर्य, और चंद्र वृश्चिक राशि में रहेंगे. वहीं