नई दिल्ली. गर्मी का सीजन दस्तक दे रहा है. दोपहर में अब चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है. कुछ ही दिन में गर्म हवाएं चलने लगेंगी और फिर हम कूलर और AC को इस सीजन के लिए तैयार करेंगे. कई लोग AC अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं. ऐसे ही एकमात्र ऑप्शन बचता है और वो है कूलर.