March 4, 2020
4 दिन की लड़ाई के बाद सीरिया की सेना ने साराकेब पर फिर से किया कब्जा, तुर्की समर्थित विद्रोहियों से लड़ाई जारी

दमिश्क. सीरिया (Syria) की सेना ने सोमवार को इदलिब प्रांत के सामरिक शहर साराकेब पर दोबारा कब्जा कर लिया. रूसी हवाई हमलों की आड़ में सीरियाई सेना ने साराकेब पर दोबारा कब्जा किया है. बता दें कि 4 दिन पहले ही तुर्की समर्थित विद्रोही संगठनों ने साराकेब शहर पर कब्जा किया था. गौरतलब है कि इस बीच