May 15, 2023
बिलासपुर बंगाली समाज ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

बिलासपुर. नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रवीन्द्र सिंह और देबाशीष नंदी द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं कविगुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर समूह तथा एकल संगीत प्रदर्शन मौसमी, मोनिका,रीता,केद्वारा प्रदर्शन किया गया वही अपराजिता ,गायत्री, मल्लिका, प्रतिमा, श्रावणी, मौमिता, रीताकर्मकार,सौरभ,देबाशीष,स्वपन,तुहिन, सुभांगशु का प्रस्तुति अतुलनीय रहा। तबला पर